क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और जानना चाहते है कि सबसे बढ़िया ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट कौन कौनसी है तो फ्रेंड्स, आज इस पोस्ट में मैं आपको ऐसी बेहतरीन websites के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ से आप वास्तव में बहुत अच्छा पैसा कमा पाएंगे। ये कुछ ऐसी popular websites है जिनसे आज के समय में लाखों लोग घर बैठे किसी जॉब से भी अच्छी इनकम प्राप्त कर रहे है।
आईये ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानते है।
ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट:
Contents
Youtube:
Youtube आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट में सबसे ज्यादा फेमस वेबसाइट मानी जाती है। यहाँ पर कोई व्यक्ति फ्री में अपने यूट्यूब चैनल बनाकर उनसे पैसा कमा सकता है। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब की अपनी एक मोनेटाइज पॉलिसी है जिसके अंतर्गत यूट्यूब चैनल अपने वीडियोस पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा एक यूट्यूब चैनल अपनी केटेगरी के अनुसार विभिन्न तरीकों से भी पैसा कमा सकता है। जैसे : Affiliate Marketing, Brand Promotion, Paid Content, Superchat, Membership आदि। आप ये सारे तरीके एक साथ अप्लाई कर सकते हो।
यूट्यूब चैनल आप किसी भी केटेगरी में बना सकते है। यहाँ पर अब long Videos के साथ साथ अब Short Videos भी अपलोड किये जा सकते है। अगर बात करे कमाई की तो यूट्यूब द्वारा आप हजारों लाखों तो छोड़िये बल्कि करोड़ों रूपये कमा सकते है। इसीलिए आज के समय में online Earning के मामले में यूट्यूब ने बाकि प्लेटफार्म को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
यूट्यूब से earning कई तरीकों पर निर्भर करती है। जैसे : channel की category क्या है, Subscribers की संख्या कितनी है, Average views कितना आता है, Audience किस देश की है, videos long है या Shorts है इत्यादि।
उदाहरण के लिए यदि आप tech केटेगरी के ऊपर एक यूट्यूब चॅनेल बनाते हो जिसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 लाख है तो और उसमें सिर्फ टेक्नोलॉजी से सम्बंधित टॉपिक्स पर वीडियोस डालते हो, और आप उसमें लॉन्ग वीडियोस ज्यादा डालते हो तथा average views 3 से 4 मिनट का है तो सिर्फ विज्ञापन से ही आपकी कमाई हर महीने लगभग 1 लाख से 1.50 लाख रूपये आसानी से हो जाएगी।
इसके अलावा अगर आप इस चैनल पर पैसे कमाने के अन्य तरीके भी ट्राय करते हो तो आपकी कमाई इससे कई गुना ज्यादा होंगी। और आपकी ये कमाई चैनल grow करने पर और भी ज्यादा बढ़ती जाएगी।
facebook:
फेसबुक के बारे तो आप जरूर जानते ही होंगे। ये एक top social media platform है जहां पर हम फोटो और वीडियोस शेयर करते है साथ अपने दोस्तों के साथ चैटिंग भी कर पाते है। लेकिन आज का फेसबुक बिल्कुल बदल गया है। ये अब हमें ऑनलाइन पैसा कमाने का भी मौका देता है।
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कई तरीके है जैसे:
- फ़ेसबुक पेज पर पेड पोस्ट पब्लिश करना
- फ़ेसबुक पेज को बेचना
- अगर आपका कोई कारोबार है, तो उसके को प्रोडक्ट बेचना
- खुद का कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट बेचना
- वीडियो में विज्ञापन शामिल करना (ओवरले और इंस्ट्रीम विज्ञापन)
- एफिलिएट प्रोडक्ट प्रमोट करना
- आर्टिकल में विज्ञापन शामिल करना
- सब्सक्रिप्शन शॉर्टकट जोड़ना
- ब्रैंड के साथ कोलाबोरेशन करना
- लाइव वीडियो से पैसे कमाना
- फैन सब्सक्रिप्शन से पैसे कमाना
तो फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी फेसबुक id के अलावा एक facebook page भी बना लेना है। इस पेज की खासियत ये होंगी कि यहाँ आप अपने unlimited followers बना सकते है। और कई तरह के कंटेंट पब्लिश कर सकते है जैसे: आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट, फोटो, वीडियो, लाइव video, reels, stories, affiliate product promotion, polls, music, events. इसके अलावा आप अपना facebook group भी बना सकते है। और अपने वीडियोस पर विज्ञापन भी चला सकते है।
यूट्यूब की ही तरह फेसबुक की भी अपनी एक monetization policy है। इसके अनुसार फेसबुक पेज पर वीडियोस में विज्ञापन शुरू करने के लिए ये शर्ते पूरी होनी जरुरी है :
- पेज पर 10000 followers होने चाहिए।
- आपके पेज पर कम से कम 600000 मिनट का watch time होना जरुरी है
- पेज पर मिनिमम 3 मिनट के 5 या उससे ज्यादा active videos होने चाहिए।
- आपका content किसी और का कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए वह original और authentic होना चाहिए।
दोस्तों, फेसबुक से पैसा कमाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको यूट्यूब की ही तरह लगातार वीडियोस अपलोड करते रहना होगा। इससे आपका पेज लोंगो की पहुँच में आ पायेगा और आपके वीडियोस वायरल भी होंगे।
Stock Photo Websites:
आज के समय में आप फोटो बेचकर भी खूब पैसा कमा सकते है। जी हां, जो फोटोज आपने अपने मोबाइल या कैमरा से क्लिक किये है उन्हें ऑनलाइन बेचकर काफी लोग बढ़िया पैसा कमा रहे है। हालाँकि इसका सबसे ज्यादा craze विदेशों में है लेकिन अब ये पूरी दुनियां में होने लगा है।
न केवल photos बल्कि अब आप छोटी छोटी video clips और अपने द्वारा क्रिएट की हुई music या sound को भी ऑनलाइन बेच सकते है। इसके लिए कई websites है जहां पर आप अपने photos और videos को बेच सकते है। कुछ famous stock photos websites है : Shutterstock, Dreamstime, Adobe Stock, Istock, Photolia, Pond, EyeEm, Smugmug, Alamy
आप एक या इन सभी वेबसाइट को रजिस्टर कर कस्ते है। वेबसाइट को रजिस्टर करने के बाद आपको इन websites पर अपने फोटोज और वीडियोस को अपलोड करना होगा। इसके बाद आपकी अपलोड की हुई photos या videos को approval के लिए review किया जायेगा। एक दो दिन में approval मिलने के बाद आपकी photos और videos इन websites पर live हो जाएगी। इसका मतलब है कि अब आपकी वो फोटोज ऑनलाइन बिकने के लिए तैयार है।
इसमें एक और खासियत ये है कि आपको फोटो सिर्फ एक बार approved करानी है इसके बाद वो बार बिकती रहेगी और प्रत्येक बिक्री पर आपको उसका कमीशन मिलता रहेगा। इस तरह धीरे धीरे आप अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते जायेंगे तो आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते है इसके लिए आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े:
Fiverr:
ये एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप freelancing work करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। यहाँ पर कई तरह के digital work की तलाश में buyers और sellers आते है और अपने लिए एक अच्छा काम क्लाइंट ढूंढ़ते है।

यहाँ buyers वह होता है जो अपने किसी digital work को पूरा करने के लिए एक अच्छा और किफायती व्यक्ति को ढूंढ़ता है। वहीं seller वह व्यक्ति होता है जो लोगो को अपना काम बेचता है अर्थात पैसा लेकर buyers का काम पूरा करने की जिम्मेदारी उठाता है।
तो यहाँ पैसे कमाने के लिए आपको एक seller के रूप में काम करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको fiverr पर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप जिस प्रकार का digital काम करना चाहते है आपको उसी तरह की GIG Profile भी बनानी होगी। आप यहाँ अपनी skill के अनुसार एक से ज्यादा Gig प्रोफाइल बना सकते है।
इस Gig Profile में आपको सम्बंधित स्किल और वर्क के बारे में अच्छे से बताना होगा। और आप उस काम को करने के कितना चार्ज लेंगे यह भी आप यहाँ decide कर सकते है।
यहाँ पर client (buyer) द्वारा seller को rating देने की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिससे सेलर की वेबसाइट में रैंकिंग बढ़ती है और उनकी gig profile सर्च करने पर front page पर दिखाई जाती है। इसका फायदा अंततः एक seller को ही होता है क्यूंकि इससे ज्यादा लोग उसकी प्रोफाइल तक पहुँच पाएंगे और उसे अधिक काम मिलेगा।
एक बार जब आपकी gig profile पर लोग अच्छा रिस्पांस देने लगे या अच्छी 5 स्टार rating देने लगे तो आप अपने काम का दाम भी बड़ा सकते है। हालाँकि एक बात तो मैं आपको बताना ही भूल गया कि fiverr पर कोई भी seller अपने काम का minimum 5 डॉलर प्राप्त करता ही है। और इससे ऊपर अधिकतम कोई लिमिट नहीं है।
अतः आपको जिस भी टाइप का digital work करना आता है उससे सम्बंधित काम करके उससे अच्छा पैसा कमा सकते है।
Amazon:
amazon वेबसाइट भी कई तरह से पैसा कमाने का मौका देती है। जैसे ebook बेच कर, एफिलिएट मार्केटिंग करके और ऑनलाइन seller के रूप में प्रोडक्ट बेचकर। आईये इन के बारे में विस्तार से जानते है।
amazon kindle:
तो सबसे पहले बात करते है ebook बेचने के बारे में तो इसके लिए amazon KDP(Kindle Direct Publishing) नाम की एक वेबसाइट है। यहाँ पर अपने द्वारा लिखी हुई या कोई public domain book को एक ebook फॉर्मेट में upload करके उसे amazon वेबसाइट पे बेच सकते है।
यहाँ आप unlimited book को बेच सकते है और उसका price भी अपने हिसाब से सेट कर सकते है। जब भी आपकी बुक amazon पे sell होगी उसमे से कुछ कमीशन अमेज़न खुद रखेगा और बाकि का कमीशन आपके बैंक अकाउंट में डिपाजिट कर दिया जायेगा।
amazon affiliate:
अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग करने की भी सुविधा देता है। आज के दौर में इसका affiliate program सबसे पॉपुलर माना जाता है। इसके अंतर्गत आपको सबसे पहले इसका amazon affiliate program ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आप अमेज़न वेबसाइट से किसी भी प्रोडक्ट का affiliate link प्राप्त करके उसे अपने youtube videos या social media page या वेबसाइट में शेयर कर सकते है।
इसके बाद आपके लिंक से जब भी कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा। इसका ज्यादा फायदा आपको तब मिलेगा जब सोशल मीडिया पर आपके बहुत ज्यादा followers हो।
amazon seller:
अब बात करते है अमेज़न पर प्रोडक्ट सेल करने के बारे में। तो फ्रेंड्स जैसा कि आप सभी जानते है कि amazon एक e commerce website है जहां पर दुनियां भर के लाखों प्रोडक्ट्स बेचे जाते है। लेकिन उनमे से ज्यादातर प्रोडक्ट्स अमेज़न के नहीं होते है। अर्थात उन्हें amazon नहीं बनाता है और न ही बेचता है। बल्कि इस काम को करने के लिए amazon दुनियाभर के sellers को अपने प्रोडक्ट्स यहाँ बेचने का मौका देता है। मतलब सीधी बात करें तो amazon सिर्फ प्रोडक्ट बेचने का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है।
यहाँ कोई भी व्यक्ति seller बनकर अपने products बेच सकता है। हालाँकि इसमें कस्टमर से order लेना और billing तैयार और products को customer तक पहुँचाने का काम amazon के द्वारा किया जाता है। जिसके लिए अमेज़न sellers से प्रोडक्ट की price हिसाब से के कुछ commission चार्ज करता है।
Udemy:
ये एक online learning based website है जहां पर विभिन्न प्रकार के कोर्स ऑनलाइन बेचे जाते है। ये सभी कोर्स video format में होते है। इस वेबसाइट के द्वारा आप दो प्रकार से पैसे कमा सकते है। पहला खुद का ऑनलाइन कोर्स बेचकर ऑर्डर दूसरा है इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके कमीशन प्राप्त करना। udemy के affiliate प्रोग्राम के अंतर्गत 15 प्रतिशत कमीशन मिलता है।

यहाँ पर कोई भी व्यक्ति किसी कोर्स को बनाकर लांच कर सकता है और कोर्स बेचकर पैसा कमा सकता है। जब कोई व्यक्ति उस कोर्स को खरीदता है उसमे से कुछ कमीशन काटकर udemy आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
Instamojo:
Instamojo भी कुछ कुछ udemy की ही तरह है। यहाँ से भी आप दो तरह के पैसे कमा सकते है। एक इसका रेफेरल प्रोग्राम ज्वाइन करके इसके कोर्स को प्रमोट करना और कोर्स बिकने पर कमीशन प्राप्त करना। और दूसरा यहाँ पर अपने कोर्स को बेचना।
instamojo पर जो कोर्स सेल किये जाते है वह pdf फॉर्मेट में होते है। दूसरे शब्दों में कहे तो ebook के रूप में जिसे मोबाइल टेबलेट या फिर लैपटॉप पर पढ़ा जा सकता है।
Flippa:

यदि आपको वेबसाइट बनाना आता है तो ये प्लेटफार्म आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्यूंकि यहाँ आप वेबसाइट बनाकर उसे बेच सकते है। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट को लिस्टिंग कराना होगा। listing कराने लिए flippa आपसे कुछ चार्ज लेगा।
आप अपनी वेबसाइट का दाम अपने हिसाब से सेट कर सकते है। इसके माध्यम से आपको आसानी से online deal करने का मौका मिल जाता है। इस प्रकार आप web developers के लिए ये पैसे कमाने की एक अच्छी वेबसाइट है।
Quora:
Quora एक ऑनलाइन प्रश्न- उत्तर वाली वेबसाइट है। यहाँ पर दुनियाभर के लोग प्रश्न पूछते है और कुछ लोग उसका उत्तर लिखकर देते है। लोग यहाँ सवाल जवाब के साथ साथ अपने अनुभव और ज्ञान को भी शेयर करते है।
इसलिए quora भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बढ़िया जरिया है। यहाँ से आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते है। जैसे डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से।
डायरेक्ट तरीका:
डायरेक्ट तरीके के अंतर्गत दो method है Quora Space Program और दूसरा Quora Partner Program.
Quora Space Program के तहत आपको कम से कम 100 उत्तर लिखने होंगे और उन उत्तरों को कम से कम 10,000 व्यूज प्राप्त करने होंगे।
Quora Partner Program के तहत आपको कम से कम 1000 उत्तर लिखने होंगे और उन उत्तरों पर कम से कम 100000 views प्राप्त करने होंगे। इस क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ही आप इसके दोनों प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है।
इनडायरेक्ट तरीका:
इसमें भी आप मल्टीपल तरीकों से पैसा कमा सकते है। जैसे -एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, कंसल्टेंसी, ऑनलाइन कोर्स बेचकर या उन्हें प्रमोट करके।
At Last:
तो फ्रेंड्स अब आपको भी अच्छे से समँझ आ गया होगा। कि ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट को कौनसी है. इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Read Also:
- 50000 में कौन सा बिजनेस करें? (ये हैं 10 Best Business Ideas)
- लैपटॉप या कंप्यूटर से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए
- 8 Best Online Photo Selling Websites in India
- अपनी पर्सनल कार से पैसे कैसे कमाए? 9 बेस्ट तरिके जानिए
- 2024 में गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस जो बनाएगा आपको करोड़पति
Discover more from goodincome.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.