हेलो दोस्तों, आजकल लैपटॉप या कंप्यूटर लगभग हर किसी के पास जरूर होता है लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग उसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए बहुत कम करते हैं। इसलिए आज इस लेख में आपको ये ही बताने वाला हूँ कि अगर आपके पास कोई लैपटॉप या कंप्यूटर है तो कैसे आप उसका इस्तेमाल करते हुए घर बैठे अच्छी इनकम कर सकते है।
आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है। इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरूर पढ़े। आइये इसके बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं कि Laptop or Computer Se Paise Kaise Kamaye?
Laptop Se Paise Kaise Kamaye?
Contents
दोस्तों, लॅपटॉप या कंप्यूटर से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजे होनी चाहिए।
- एक लैपटॉप या PC होना चाहिए।
- एक अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन भी होना जरुरी है।
- कंप्यूटर और इंटरनेट का जानकारी भी होनी चाहिए।
लैपटॉप से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत तरीके है लेकिन यहाँ मैं कुछ बेहद जरुरी और काम के तरीके ही बताने वाला हूँ। चलिए जानते हैं।
यूट्यूब:
यूट्यूब से तो आजकल हर कोई वाकिफ़ हैं और प्रत्येक यूजर इसका इस्तेमाल जरूर करता है। अगर आपको वीडियोस बनाने शौक है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल जरूर खोले। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर उससे बढ़िया कमाई भी कर सकते है। वैसे इसके लिए आप मोबाइल भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन लैपटॉप या PC से काम करने में आसानी होती है।

लैपटॉप के द्वारा आप अपने वीडियोस की एडिटिंग अच्छे से कर पाओगे और बड़ी स्क्रीन के कारण यूट्यूब चैनल को मैनेज करना भी बेहद आसान हो जाता है।
ब्लॉगिंग:
अपने PC या लैपटॉप से ब्लॉगिंग करके भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना हैं और उसपे प्रतिदिन आर्टिकल्स पब्लिश करने होंगे। उदाहरण के लिए अभी जिस वेबसाइट पर आप ये लेख पढ़ रहे है वो भी एक ब्लॉग ही है। और यहाँ पर इसी तरह के पैसे कमाने के ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किये जाते रहते है।
अतः आपको जिस भी टॉपिक की अच्छी जानकारी है आप उस टॉपिक पर आर्टिकल्स लिख सकते है। इसके अलावा ये आर्टिकल्स आप किसी भी भाषा में लिख सकते है। इंटरनेट पर सभी भाषा के आर्टिकल पढ़े जाते है।
फ्रीलांसिंग:
आजकल कई लोग फ्रीलांसिंग करके भी घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे है। फ्रीलांसिंग का मतलब आप किसी के लिए उसकी जरूरत का काम करके देते हो तो बदले में वो आपको पैसे देता है। इसके अंतर्गत कई प्रकार के काम किये जा सकते है।

लेकिन यहाँ लैपटॉप से पैसे कमाने की बात हो रही है तो इसके अंतर्गत कई तरह के काम किये जा सकते है। जैसे: फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, Content writing, Photoshop, Coding, Typing work, Logo Designing, Graphing designing, Sound editing, SEO, Data analysis, Software development, Mobile App development, Website development, Youtube thumbnail, Social media marketing इत्यादि।
फ्रीलांसिंग वर्क करने के लिए बहुत से प्लेटफार्म हैं जहां पर रजिस्टर्ड करके आप अपनी पसंद का काम ले सकते है और अपने काम का दाम भी आप अपनी मर्जी के अनुसार फिक्स कर सकते है। कुछ फेमस फ्रीलांसिंग websites हैं freelancing.com, fiverr, upwork, आदि। आप चाहे तो इन सभी पर भी अकाउंट बना कर काम कर सकते है।
कंटेंट राइटिंग:
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप content writing का भी काम शुरू कर सकते है। कई प्रकार के पब्लिशर्स जैसे: न्यूज़ पेपर, पत्रिकाएं, बुक पब्लिशर्स और वेबसाइटस इत्यादि इन सभी को एक अच्छे कंटेंट राइटर की अच्छी डिमांड होती है। और ये अपने कंटेंट राइटर को प्रत्येक आर्टिकल या लेख का अच्छा पैसा भी देते है।
शेयर मार्केट:
आजकल कई लोग शेयर मार्केट से भी पैसा कमा रहे है। शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए stocks यानि शेयर्स को खरीदना और बेचना पड़ता है। अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते है तो आपका लैपटॉप या PC इसके लिए बहुत काम का है। इसकी मदद से आप चार्ट अच्छे से देख और समझ पाएंगे और अपने का को तेजी से कर पाएंगे।

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा जो आप किसी भी पसंदीदा stock broker के पास खुलवा सकते है। लेकिन मैं suggest करूँगा कि पहले आप शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी हासिल करें और फिर इसे शुरू करेंगे तो आप यहाँ से काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
डाटा एंट्री वर्क:
अगर आपकी टाइपिंग की स्पीड अच्छी है तो आप डाटा एंट्री का काम भी शुरू कर सकते है। डाटा एंट्री का काम किसी भी छोटे बड़े शहर या कस्बे में आसानी से शुरू किया जा सकता है। हर जगह इसकी डिमांड रहती है। अदालतों में तो हमेशा एक अच्छी स्पीड वाले टाइपिस्ट की डिमांड रहती है।
इसके अलावा मार्केट में कम्यूटर से सम्बंधित कार्य या कंप्यूटर जॉब वर्क शुरू किया सकता है। जहां पर नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म भरना, रिज्यूमे बनाना, डाटा एंट्री वर्क, टाइपिंग वर्क कर सकते है।
फोटोशॉप:
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप फोटोशॉप का काम सीखकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है। मार्केट में इस काम की भी खूब डिमांड रहती है। इसे आप फ्रीलांसिंग की तरह भी कर सकते है।
ईबुक्स या कोर्स बनाकर बेचना:
यदि आपको किसी विषय पर अच्छी नॉलेज है तो आप उसकी एक ebook या course बनाकर उसे ऑनलाइन सेल भी कर सकते है। ईबुक कंप्यूटर द्वारा आसानी से बनायीं जा सकती है। इसके लिए आपको ms word में पूरा मैटर टाइप करके उसे pdf फॉर्मेट में save कर लेना है।
इसके बाद उसे आप instamojo और amazon वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपलोड कर सकते हैं। और फिर लोगों को उसका लिंक share करें। इसके बाद लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस वेबसाइट से आपकी ebook खरीद सकेंगे। ईबुक की प्राइस आप अपनी इच्छानुसार सेट काट सकते हैं। सेल होने पर ये वेबसाइट थोड़ा सा कमीशन कटेगी और बाकि अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर क्र देंगी।
डिजिटल मार्केटिंग:
आजकल डिजिटल मार्केटिंग का काम भी बहुत ज्यादा होने लगा है। इस काम में लोगों के बिज़नेस का ऑनलाइन प्रमोशन, bulk SMS, email marketing, SEO, इत्यादि।
ऑनलाइन फोटो और विडिओ बेचना:
आप अपने मोबाइल या कैमरा से खींचे हुए फोटो भी ऑनलाइन बेच सकते है। साथ ही छोटी छोटी वीडियो क्लिप भी ऑनलाइन बेची जा सकती है। इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट है जैसे shutterstock, Adobe Stock, Dreamstime, Alamy, photolia इत्यादि।
अगर आप वीडियो बेचना चाहते है तो आपको 10 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक वीडियो शूट करनी होगी और उसे mute करके अपलोड करना है। उदाहरण के लिए किसी जगह का drone shot या किसी जंगल का वीडियो या झरने का वीडियो।
वेबसाइट बनाकर बेचना:
अगर आपको वेब डिजाइनिंग का काम आता है तो वेबसाइट बनाकर भी बेच सकते है। इसके लिए आप मार्केट में लोगों से संपर्क करके या फिर फ्रीलांसिंग वेबसाइट से ऑनलाइन आर्डर लेकर भी लोगों की पसंदीदा वेबसाइट बना सकते है। इस काम में भी बहुत पैसा है।
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग:
आप अमेज़न जैसे प्लेटफार्म पर एक सेलर के रूप में अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते है। इसके लिए ये प्लेटफार्म आपसे कुछ कमीशन चार्ज करेंगे और बाकि अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल्लिंग का काम में आपको सस्ता माल खरीदना होता है और उसे अच्छे कमीशन के साथ अमेज़न जैसी वेबसाइट पर लिस्ट करना होता है। अधिक लाभ कमाने के लिए आप खुद की e commerce वेबसाइट भी बना सकते है। लेकिन फिर उसमे सारा काम आपको ही करना होगा। जैसे आर्डर बुक करना, प्रोडक्ट पैक करना, बिलिंग और डिलीवरी।
At last:
इस पोस्ट में आपने लैपटॉप से पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों के बारे में जाना हैं। उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। तो इस पोस्ट (Laptop Se Paise Kaise Kamaye?) को अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले।
Read also:
- ऑनलाइन फोटो वीडियो बेचकर पैसे कैसे कमाए?
- 50000 में कौन सा बिजनेस करें? (ये हैं 10 Best Business Ideas)
- 8 Best Online Photo Selling Websites in India
- 2024 में गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस जो बनाएगा आपको करोड़पति
Discover more from goodincome.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.