Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye?( Best Guide 2024)

क्या आप अपनी कार से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपको नहीं पता कि अपनी कार से पैसे कैसे कमाए? तो आज आपको ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इसमें मैं आपको कार से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ। ये कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप हर महीने कम से कम 30000 से लेकर 50000 रूपये आसानी से कमा सकते है।

तो आईये विस्तार से जानते है कि Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye?

Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye? (9 Best Method)

1- कैब कंपनियों से जुड़े:

आजकल मार्केट में बहुत सारी app based cab कंपनियां आ चुकी है जैसे OLA और Uber . ये कंपनियां कस्टमर्स को घर बैठे ही टैक्सी की सुविधा देती है। जिसके लिए कस्टमर अपने मोबाइल में इनके app के माध्यम से ही टैक्सी की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।

दरअसल इन ऑनलाइन टेक्सी कंपनियों की खुद की कोई कार या टैक्सियां नहीं होती है बल्कि ये हज़ारों टैक्सी मालिकों से टाई अप करके रखती है और कस्टमर का ऑर्डर्स आने पर उसे नजदीकी टैक्सी मालिक तक भेजती है और ऑनलाइन ही आर्डर बुक करती है।

Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye?,how to earn from car

इस कार्य में आर्डर का पैसा कैब कंपनियों और टैक्सी मालिक में कमीशन के हिसाब से बंटता है जिसमे कैब कंपनियों की हिस्सेदारी लगभग 15 से 30 प्रतिशत होती है। ये कमीशन सभी कंपनियों के अलग अलग हो सकती है।

बस इसी तरिके से ये कैब कंपनियां काम करती हैं। इसमें Customer, कार मालिक और कैब कंपनियों तीनों का फायदा हो जाता हैं।

इसमें आप चाहे तो खुद Driving कर सकते हैं या इसके लिए अलग से कोई Driver रख सकते हैं। एक और बात कि आपके पास जितनी ज्यादा कारें होंगी आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाओगे।

तो इस प्रकार आप Ola, Uber, जैसी कंपनियों के साथ जुड़कर अपनी कार से आसानी से 30,000 से 50,000 रूपये महीने के कमा सकते हैं।

कैब कंपनियों से निम्न फायदे है:

  • आपको घर बैठे ही अपने फ़ोन पर बुकिंग मिल जाती हैं।
  • यहाँ आप अपने काम के घंटे खुद निर्धारित करते हैं।
  • भारत के लगभग सभी शहरों में Online Cab की सुविधा उपलब्ध हैं।
  • यहाँ आप पेमेंट, Daily Basis पर आसानी से पा सकते हैं।
  • यहाँ 24X7 घंटे Helpline Support मिलता हैं।
  • आपको हमेशा कुछ न कुछ कमाई होती रहेगी।

2- अपनी कार स्कूल या कोचिंग में लगाए:

आपने देखा होगा कि स्कूल या कोचिंग सेंटर्स में कुछ बच्चें काफी दूर से आते जाते है। तो उनको लाने और ले जाने के लिए स्कूल बस या अन्य गाड़ियां भी लगी होती है।

इसके साथ साथ कुछ स्टाफ भी इन्हीं गाड़ियों से आते जाते है। तो इस प्रकार आप भी अपनी कार किसी स्कूल या बड़े कोचिंग सेंटर में लगा सकते है और प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से मासिक किराया निर्धारित कर सकते है।

इस काम में आपको अपनी गाड़ी डेली तैयार रखनी है और उसे गंतव्य पर समय पर पहुँचाना होता है। हालाँकि इसमें आपकी गाड़ी पूरे दिनभर नहीं चलती और बाकि बचे समय में आप अपनी कार को किसी दूसरे काम में इस्तेमाल कर सकते है।

3- ट्रेवल एजेंसीज से जुड़े:

आप अपनी कार को किसी ट्रैवल एजेंसी में भी लगा सकते है। वैसे ट्रवेल एजेंसीज की अपनी खुद की गाड़ियां होती है लेकिन कुछ मामलों में इन्हें दूसरों की कारे भी काम में लेनी पड़ती है। खासकर पहाड़ी इलाकों में ट्रैवल एजेन्सिया बसों के आलावा सिर्फ कारों को ही ज्यादा महत्व देती है क्यूंकि बसों की अपेक्षा वहां कारे आसानी से आ जा सकती है।

Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye?,how to earn from car
Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye?, How to earn from car?

तो अगर आप ऐसे किसी पहाड़ी इलाके में रहते है जहाँ पर टूरिस्टो का आना जाना लगा रहता है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा अवसर हो सकता है अपनी कार से पैसे कमाने का।

4- शादियों में बुकिंग लेना शुरू करें:

हमारे देश में कारों का कितना क्रेज़ है ये आप शादियों में देख सकते है। आजकल भारत में भले ही हर किसी के पास खुद की कार न हो लेकिन शादियों के दौरान बारातियों और दूल्हा दुल्हन के लिए अलग से कार जरूर बुक की जाती है।

और सबसे खास बात ये है कि शादियों के सीजन में कारों के रेंट में बढ़ोत्तरी भी हो जाती है जिससे कार मालिक अच्छा मुनाफा कमाते है।

शादियों में कारे प्रति घंटे के हिसाब से बुक की जाती है और इस दौरान कुछ लोग महंगी से महंगी कारों की भी डिमांड करते है। तो इस प्रकार आपके लिए ये भी एक अच्छा अवसर होता है कार से पैसे कमाने का।

5- कंपनियों में कार लगाए:

कई प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में भी निजी कारों की जरूरत होती है। जिनमें ये कंपनियां अपने कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए भी किराये पर कार लेते है। इनमें कुछ बड़े अधिकारी या अन्य एम्प्लाइज अपने ऑफिस जाने के लिए कार का इस्तेमाल करते है।

इसके लिए कंपनिया कार मालिकों को monthly basis पर payment करती है। आप चाहे तो अपनी कार को इस तरह किसी भी कंपनी में किराये पर लगाकर प्रति व्यक्ति के लिए किराया निर्धारित कर सकते हैं।

6- डेली रूट पे कार चलाये:

कई लोग अपनी कार को सवारी गाड़ी के रूप में भी इस्तेमाल करते है। यानि वो किसी रूट पर अपनी गाड़ी को चलाते है और उसमें सवारियों को लाते ले जाते है।

तो अगर आपकी गाड़ी कुछ इस प्रकार की है जिसमें एक साथ ज्यादा सावरिया बैठ सकें तो आप काम में भी अपनी कार इस्तेमाल कर सकते है।

इसके लिए आपको अपनी कार के लिए Commercial Number लेने होंगे जो कि पीले (yellow color) रंग की नंबर प्लेट पर issue किये जाते हैं। ये नंबर आप अपनी जिले के RTO ऑफिस में अप्लाई करके प्राप्त कर सकते है।

7- कार चलाना सिखाये:

कुछ लोग अपनी खुद की कार खरीदना चाहते है लेकिन वे कार चलाना नहीं जानते या फिर कुछ लोग ऐसे होते है जो four wheeler licence बनवाना चाहते है लेकिन कर चलाना नहीं जानते तो ऐसे में उनके लिए car driving school बहुत मददगार होते है।

Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye?,how to earn from car?

आजकल प्रत्येक शहर में आपको ऐसे driving school मिल जायेंगे जो लोगों को कार चलाना सिखाते है। इसके लिए वे लोगों से एक अच्छी खासी फीस भी लेते है।

तो अगर आपको भी अच्छी car driving आती है और आपको इस काम में इंटरेस्ट है तो ये काम आप आसानी से शुरू कर सकते है। इस काम में आप आसानी से 30000 से लेकर 50000 हर महीने कमा सकते है।

8- कार को Rent पर दें:

आपके आसपास या शहर में कई लोग होंगे जो अपनी जरूरत के लिए कार रेंट पर लेना चाहते हैं। आप ऐसे लोगों के लिए भी अपनी कार रेंट पर दे सकते हैं और पूरे दिनभर या घंटे के हिसाब से पेमेंट ले सकते हैं। आप चाहे तो RentalCars.com, ZoomCar.com जैसी वेबसाइट पर भी अपनी कार को लिस्ट करा सकते हैं।

इससे भी आपको घर बैठे ही costumers मिलेंगे। इससे भी आप हर महीने 25000 हजार से 50000 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं।

9- कार से प्रचार या विज्ञापन करना:

आप अपनी का इस्तेमाल किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने में भी कर सकते है। इसके लिए आप अपनी कार पर किसी ब्रांड के स्टीकर या बैनर को चिपकाकर उसकी मार्केटिंग कर सकते है और बदले में पैसा भी कमा सकते है।

कुछ लोग अपनी कार के पीछे वाले शीशे पर इस तरह के स्टीकर लगाकर प्रचार करते भी है। ऐसा ज्यादातर चुनावों के समय पोलिटिकल पार्टियां करती है।

Read Also:


Discover more from goodincome.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.