50000 में कौन सा बिजनेस करें? | Best Business Ideas Under 50000

दोस्तों, आज के समय में सबसे ज्यादा पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया हैं व्यापार या बिज़नेस करना। और अगर आप भी अपना खुद का कोई न कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप आपको ये पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।

इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिनको 50000 रूपये में आसानी से शुरू किया जा सकता है। ये कुछ ऐसे बिज़नेस होंगे जिनसे आप अच्छा profit तो कमाओगे ही साथ ही ये लंबे समय तक भी चलेंगे। तो आइये जानते हैं 50000 में कौन सा बिजनेस करें?

50000 में कौन सा बिजनेस करें?

1. Small Scale Manufacturing: (Handmade Product)

50000 रूपये में कई प्रकार के लघु स्तरीय उद्योग शुरू अपने घर से शुरू किये जा सकते हैं। जैसे : बच्चों के खिलौने, मोमबत्ती, अगरबत्ती, हैंडबैग, पेपरमेशी आइटम्स, साबुन, झूमर, तोरण, माला, कढ़ाई-बुनाई वाले आइटम्स, सजावटी दिये, मिटटी की मूर्तियाँ-खिलौने, रुई की दिया बाती इत्यादि।

इन प्रोडक्ट्स की मार्केट में खूब डिमांड भी रहती है। इन प्रोडक्ट्स में आप बहुत अच्छी कमाई भी कर पाओगे। इन प्रोडक्ट्स को मार्केट में या मेले में एक दुकान लगाकर बेच सकते है।

या आप चाहे तो ऑनलाइन आर्डर लेकर भी बेच सकते हैं या किसी इ कॉमर्स वेबसाइट पर बेच सकते हैं। हैंडमेड प्रोडक्ट्स को विदेशी लोग भी काफी पसंद करते है। और वे इन्हें महंगे प्राइस पे भी खरीदने को तैयार रहते है।

2. ऑनलाइन बिज़नेस:

Online Business कई प्रकार के होते है। जैसे यूट्यूब, ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, और ऑनलाइन सेलिंग इत्यादि। इनमें से ज्यादातर बिज़नेस ऐसे है जिनमें 50000 से भी कम के बजट की आवश्यकता होती है लेकिन कमाई इसमें करोड़ों तक की हो सकती है।

50000 में कौन सा बिजनेस करें? | Best Business Ideas Under 50000
Best Business Ideas Under 50000

ऑनलाइन बिज़नेस की खास बात यह होती है कि इसे कोई भी अपने घर से ही शुरू कर सकता है। इसके लिए किसी जगह या प्लाट या दुकान की आवश्यकता नहीं होती है। यह बिज़नेस 24 घंटे ओपन रहता है और इसकी पहुँच पूरी दुनियाँ तक होती है।

आज के समय में लाखो लोग ऐसे है जो किसी न किसी प्रकार का ऑनलाइन काम कर रहे है और घर बैठे लाखों रूपये कमा रहे है। ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे जरुरी चीजे हैं : Laptop या PC, Smart Phone, Internet Connection

अगर आपको किसी भी तरह का ऑनलाइन कंटेंट बनाना आता है तो आप ऑनलाइन काम करके हर महीने लाखो रूपये आसानी से कमा सकते है। और आजकल कई युवा और यहाँ तक बूढ़े लोग भी किसी न किसी तरह का ऑनलाइन कंटेंट तैयार अलग अलग प्लेटफार्म पे अपलोड कर रहे है। इससे उनके सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स बन रहे है। और उन्हें घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिल रहा है।

ऑनलाइन कंटेंट की दुनिया बहुत विशाल है। इसमें आप कई प्रकार का अलग अलग कंटेंट तैयार कर सकते है। जैसे यदि आपको वीडियो बनाना आता है तो आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पे काम कर सकते है। यदि आपको लिखना आता है तो किसी भी विषय पर कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर वहां पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर सकते है।

इसके साथ आप अपना कोई ऑनलाइन कोर्स या फिर उस टॉपिक पर एक ebook बनाकर भी उसे ऑनलाइन बेच सकते है। यदि आपको फोटोग्राफी पसंद है और आप अच्छे अच्छे फोटोज क्लिक करना जानते है तो आप उन फोटोज को ऑनलाइन बेच भी सकते है। इसके अलावा यदि आपको कंप्यूटर या इंटरनेट से सम्बंधित किसी काम ही अच्छी नॉलेज है तो फ्रीलांसिंग या Digital Marketing का काम भी शुरू कर सकते। है

3. फूड बिज़नेस:

फ़ूड बिज़नेस यानि खाने-पीने से सम्बंधित बिज़नेस एक सदाबहार बिज़नेस माना जाता है क्यूंकि इस बिज़नेस में downfall कभी भी नहीं आता है और ये हमेशा चलने वाला बिज़नेस है। चूँकि food industry काफी बड़ी है तो इसके अंतर्गत आने वाले बिज़नेस भी कई प्रकार के होते है। जैसे: – फास्टफूड बिज़नेस, रेस्टोरेंट, सॉफ्ट ड्रिंक, मसाला उद्योग, अचार उद्योग, पापड़ उद्योग, इत्यादि।

हर बिज़नेस की अपनी अपनी विशेषता होती है और कमाई भी अलग अलग होती है। आप इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार का बिज़नेस शुरू कर सकते है। उद्धरण के लिए अगर आप फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस की शुरुआत करते है तो ये बिज़नेस 50000 रूपये में आसानी से शुरू किया जा सकता है।

आजकल के लोग फास्टफूड के बड़े शौकीन है। इसके लिए लोग बहुत पैसा खर्च भी करते है। तो अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने शहर या कस्बे में अच्छी सी भीड़-भाड़ वाली जगह पर इस काम की शुरुआत करनी चाहिए। आप चाहे एक दुकान किराये पर ले या फिर एक छोटे से स्टॉल लगाकर काम करें दोनों ही कंडीशन में दुकान अच्छी चलती है और कमाई भी जबरदस्त होती है।

4. कपड़ों का बिज़नेस:

कपड़ों का बिज़नेस भी एक इच्छा व्यापार माना जाता है। हर किसी को नए नए कपड़े पहनना पसंद होता है। इसमें भी कई केटेगरी होती है। जैसे : लेडीज क्लॉथ, जेंट्स क्लॉथ, किड्स क्लॉथ।

आप किसी भी केटेगरी में अपना व्यापार शुरू कर सकते है। कपड़ों के बिज़नेस में मार्जिन 30% से 60% तक आसानी से मिल जाता है। अगर लागत की बात करें तो एक छोटे स्तर से भी शुरुआत की जा सकती है और थोक से माल खरीदने पर 50000 रूपये में आप काफी मात्रा में कपड़े खरीद सकते है।

50000 में कौन सा बिजनेस करें? | Best Business Ideas Under 50000

शुरुआत में आप ज्यादा कपडे न खरीदे और कुछ दिन अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझने का प्रयास करें और उनसे फीडबैक भी लेते रहे। इसके साथ ही शुरुआत में थोड़े कम मार्जिन पर कपड़े बेचने का प्रयास करेंगे तो इससे ग्राहक ज्यादा आकर्षित होंगे। बाद में धीरे धीरे अपने बिज़नेस को अपग्रेड करते रहे।

5. किराना स्टोर:

किराना स्टोर तो आपको गली गली देखने को मिल जायेंगे क्यूंकि इन दुकानों पर कई प्रकार के खाद्य सामग्री और राशन के सामान बेचे जाते है। इस बिज़नेस में लागत की कोई लिमिट नहीं है। इसे आप 50000 रूपये से भी कम लागत में शुरू कर सकते है।

अगर आपका घर किसी मार्केट के आसपास या थोड़ी भीड़ भाड़ इलाके में हैं तो आप अपने घर में भी किराने की दुकान शुरू कर सकते है। किराने के बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन 5 % से 20 % तक होता है लेकिन बड़े स्तर पर इसमें प्रॉफिट मार्जिन बढ़ता जाता है।

6. ब्यूटी पार्लर:

लेडीज के ब्यूटी पार्लर एक बहुत अच्छा बिज़नेस माना जाता है क्यूंकि इसे घर से से भी शुरू किया जा सकता है। आजकल लगभग हर लेडी ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करती है और सिर्फ अच्छा और सुन्दर दिखने के लिए ही हजारों रूपये खर्च कर देती है।

इस लिहाज से आप ये समझ सकते है कि इस बिज़नेस में कितना दम है। सबसे जरुरी बात इसमें कमाई भी जबरदस्त होती है। एक बार बिज़नेस जम जाये तो फिर आगे के लिए राह और आसान हो जाती है। बिज़नेस मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा सकता है।

7. बेकरी स्टोर:

बेकरी उद्योग एक कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नेस है। एक बेकरी स्टोर पर आमतौर पर ब्रेड और ब्रेड रोल, पिज्ज़ा, पेस्ट्री, पाई, मफ़िन कुकीज़, केक, डोनट्स, स्नैक केक, मीठे सामान बेचे जाते है।

हालाँकि बेकरी उद्योग एक अधिक लागत वाला उद्योग हैं जिसमें बेकरी आइटम तैयार करने के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती हैं लेकिन आप इसे कम लागत के साथ भी शुरू कर सकते है। शुरुआत में आप रेडीमेड बेकरी आइटम खरीदकर भी बेचना शुरू कर सकते है और बाद में इस काम को और बड़ा भी कर सकते है।

9. पूजा सामग्री बिज़नेस:

आप किसी भी छोटे बड़े मंदिर में चले जाओ आपको वहां आसपास पूजा सामग्री बेचने वालों की काफी दुकानें देखने को मिल जाती है। ये दुकाने पूरे बारह महीने चलती है। और इसमें प्रॉफिट भी काफी अच्छा मिल जाता है। अतः ये बिज़नेस भी एक बढ़िया बिज़नेस है।

इस बिज़नेस के लिए सिर्फ मंदिर के आसपास की जगह ही सबसे उपयुक्त मानी जाती है खासकर मंदिर जाने वाले रास्ते पर दुकान खोलना बहुत फायदेमंद रहता है।

आप जिस देवी देवता के मंदिर में दुकान खोलना चाहते है सिर्फ उसी देवता की पूजा सामग्री बेचे और ग्राहक को उसके डिमांड की पूरी पूजा सामग्री उपलब्ध कराये।

8. फल एवं सब्जी का बिज़नेस:

50000 की लागत में फल एवं सब्जी का व्यापार एक बहुत अच्छे स्तर पर शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस में भी काफी लाभ कमाया जा सकता है। 50000 रूपये में तो आप सब्जी का होलसेल व्यापार शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आप 30000 से 50000 रूपये महीने के आसानी से कमा सकते है।

इस बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखे:

  • दुकान की सजावट और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • ताजा फल एवं सब्जियां बेचे।
  • ख़राब माल कभी भी न बेचे।
  • सभी प्रकार की वैराइटी का माल रखें।
  • आपकी दुकान मार्केट में अच्छी लोकेशन में होनी जरुरी है।

9. जूस की दुकान:

जूस बेचने का भी एक अच्छा और प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। क्यूंकि फास्टफूड की ही तरह लोगों को मार्केट में जूस पीना बहुत पसंद होता है। जूस की दुकान भीड़ भरे बाजार या चौराहे पर बहुत अच्छी चलती है। ये एक ऐसा बिज़नेस है जो पूरी तरह टेस्ट और क्वालिटी पर निर्भर करता है। इसके लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए:

  • जूस निकालने के लिए हमेशा ताजे फलों का इस्तेमाल करें।
  • जूस बनाने से पहले फलों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।
  • ग्राहकों के बैठने की उचित व्यवस्था करें।
  • मक्खी मच्छरों को दूर रखने के लिए नियमित साफ रूप से साफ सफाई करते रहें।
  • ग्राहक के सामने ही जूस बनाकर दे और उसे संतुस्ट करें।
  • अपने कॉम्पिटिटर्स को भी ध्यान में रखें।

Discover more from goodincome.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.