5 Best सस्ता और टिकाऊ बिजनेस जो आपको बनायेगा करोड़पति

हेलो दोस्तों, अगर आप अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है और जानना चाहते हैं कि सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कौनसा है तो आज आपको ये पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।

क्यूंकि यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे ही बेहतर बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहा हूँ जो केवल आज ही नहीं अपितु भविष्य में खूब डिमांड में रहने वाले है और इन्हें बहुत की कम बजट में शुरू किया जा सकता है।

तो आईये जानते है कि कम पैसे में सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कौन कौनसा है।

5 Best सस्ता और टिकाऊ बिजनेस:

1. किराना स्टोर:

किराना स्टोर आज ही नहीं बल्कि कई दशकों से एक successful business में शामिल रहा है और ये बिज़नेस आगे भी इसी तरह टिकाऊ बिज़नेस बना रहने वाला है। क्यूंकि किसी भी सोसाइटी में किराणे का सामान सबसे ज्यादा consume किया जाता है इसी वजह से ये मार्केट में सबसे ज्यादा बिकता भी है।

दूसरी बात कि किराणे के अंतर्गत कई वैरायटी के समान बेचे जाते है। इस कारण किसी भी मार्केट में किराणे की दुकान अच्छी खासी चलती है और इसमें कभी मंदी नहीं आती है।

किराने की दुकान में कितना फायदा होता है?

साधारण किराना स्टोर में प्रॉफिट मार्जिन 5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक होता है। हालाँकि एक बड़ी किराने की दुकान का प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा कम रहता है लेकिन कमाई के मामले में ये बहुत ज्यादा है।

किराना स्टोर खोलने में कितना पैसा लगेगा?

किराने की दुकान खोलने के लिए बजट की कोई फिक्स लिमिट नहीं आंकी गयी है लेकिन फिर भी एक औसत केटेगरी की दुकान खोलने के लिए 30000 से लेकर 50000 तक की लागत आती है। अगर आप किराये पर दुकान खोलना चाहते हैं तो आपका बजट थोड़ा बढ़ सकता है।

2. डेयरी प्रोडक्ट:

फ्रेंड्स, आजकल सभी घरों में किसी न किसी प्रकार का डेयरी प्रोडक्ट इस्तेमाल जरूर होता है। जैसे – दूध, दही, घी, पनीर, छाछ, मक्खन इत्यादि। और ये हर घर की जरूरतों में शामिल है।

और मार्केट में इन प्रोडक्ट्स की डिमांड कभी भी कम नहीं होने वाली बल्कि भविष्य में इसकी डिमांड दिनोंदिन बढ़ती ही जाएगी। इसलिए डेयरी प्रोडक्ट्स का बिज़नेस भी एक बहुत ज्यादा चलने वाला और फायदे का बिज़नेस है।

डेयरी खोलने में कितना पैसा लगता है?

एक औसत दूध डेयरी खोलने में 50000 से लेकर 2.5 लाख तक खर्चा आता है। लेकिन ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते है। जैसे – दूध की डेयरी या डेयरी फार्म। अगर आप डेयरी फार्म शुरू करते है तो इसमें लगभग 10 से 20 लाख तक की लागत आती है।

सस्ता और टिकाऊ बिजनेस
सस्ता और टिकाऊ बिजनेस

इसके लिए आपको बैंक से लोन भी मिल सकता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से डेयरी लोन के बारें में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए और बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट लॉग इन (ओपन) करें।

3. चाय नाश्ता की दुकान:

आप मार्केट में कही भी चले जाये आपको सबसे ज्यादा भीड़ इन्हीं दुकानों पर देखने को मिलेगी जिनमें खाने पीने का सामान मिलता है। वैसे भी आजकल लोगों को फ़ास्ट फ़ूड आइटम ज्यादा पसंद आने लगे है और लोग इन्हें बड़े चाव से खाते है।

और इस बिज़नेस में कमाई भी अच्छी खासी हो जाती है। अगर आप नॉर्मल चाय नाश्ते की दुकान भी खोलते है तो इससे आप प्रतिदिन 2000 से 5000 तक आसानी से कमा सकते है। एक बार अगर आपकी दुकान अच्छी चल जाती है तो फिर आपकी प्रतिदिन की कमाई 10000 से भी ज्यादा हो सकती है।

और जमाना चाहे कितना ही आधुनिक क्यों न हो जाये लेकिन ये बिज़नेस कभी मंद नहीं पढ़ने वाला। इसलिए आज के दौर में ये एक बेहतरीन सस्ता और टिकाऊ बिजनेस माना जाता है। इस बिज़नेस को आप 30000 रूपये से आसानी से शुरू कर सकते है।

4. फल सब्जी की दुकान:

इसके बारे में कौन नहीं जानता है। फल और सब्जियाँ हर घर की दैनिक जरूरत होती है। फल सब्जियों के बिज़नेस में मार्जिन भी अच्छा मिल जाता है। और ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसे बहुत ही कम बजट में शुरू किया जा सकता है। इसलिए अगर आपके पास बजट की बहुत ही ज्यादा कमी है तो आपको ये बिज़नेस जरूर स्टार्ट करना चाहिए।

5. कपड़े का बिज़नेस:

कपड़े का बिज़नेस भी एक अच्छा और टिकाऊ बिज़नेस माना जाता है। इस बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा मिलता है। कपड़े का बिज़नेस 1 लाख रूपये से 2.5 लाख रूपये तक आसानी से शुरू किया जा सकता है। प्रॉफिट होने पर इसे और बड़ा किया जा सकता है।

आप ये भी जरूर पढ़े:


Discover more from goodincome.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.