Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye? (2024 Best Guide)

दोस्तों, आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के समय में एक से बढ़कर एक तरीके मौजूद है। उनमें से एक बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कमाना। जी हां!! दोस्तों, ऑनलाइन फोटो बेचकर भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। और आज इस आर्टिकल में आप इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले है। तो आईये जानते है Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye?

Stock Photography क्या हैं?

स्टॉक फोटोज वे तस्वीरें होती है जिन्हें थोड़े प्रोफेशनल तरीके से खींचा जाता है और बाजार में डिमांड के अनुसार ख़रीदा या बेचा जाता है। यानि लोग उन्हें खरीदना और बेचना पसंद करते है। इन फोटोज को बाद में किसी वेबसाइट पर अपलोड करके ऑनलाइन बेचा जा सकता है। आजकल ये तरीका बहुत प्रचलन में है। और बाजार में लगभग सभी तरह के प्रोफेशनल फोटोज की डिमांड रहती है।

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि हम अपने फोटोज को ऑनलाइन बेचकर पैसे कैसे कमा सकते है या फिर हमें किस तरह के फोटोज बेच सकते है। कैसे फोटो बिकेगा और कैसे बैंक में पैसा आएगा। इसकी पूरी प्रोसेस क्या हैं?

तो चलिए पूरी प्रोसेस जानते है Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye?

Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye?

जैसा कि मैंने बताया कि इंटरनेट पर लगभग सभी तरह के फोटोज बिकते है और आप किसी भी टाइप के फोटोज बेच सकते हो। लेकिन उनमें से कुछ फोटोज की हमेशा डिमांड रहती है। इसलिए यदि आप ज्यादा डिमांड वाले फोटोज अपलोड करते हो तो उनके बिकने के बहुत ज्यादा चांस रहते है।

ऐसी कई वेबसाइट है जहां पर आप अपने फोटोज को उपलोड करके उन्हें बेच सकते है। जैसे: shutterstock, adobe stock, dreamstime, Gatty Images, Pond, Alamy आदि। आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर contributor account बनाकर अपने फोटोज बेच सकते है। मैंने भी इसी तरह अपने मोबाइल से खींचे हुए कई फोटोज ऑनलाइन बेचे है।

हम किस टाइप के फोटोज बेच सकते है?

आप लगभग सभी किस्म के फोटोज बेच सकते है। जैसे: Nature, Modeling, Cocking & Food, Art & Culture, Wildlife , Monument, Architecture, Technology, Vecture, Illustrature, Lifestyle, Fashion, Games, Object, Micro Photography, Animals, Travelling, Business & Corporate, आदि बहुत कुछ। आप किसी भी केटेगरी के फोटो अपलोड कर सकते है।

DSLR कैमरा के अलावा आप अपने मोबाइल से खींचे हुए फोटो भी अपलोड कर सकते है। इसके लिए आपका मोबाइल कैमरा मिनिमम 4 मेगापिक्सेल या इससे ज्यादा का होना चाहिए।

वैसे सभी वेबसाइट की पालिसी अलग होती है लेकिन फोटो की क्वालिटी कम से कम 4 मेगापिक्सेल होनी जरुरी है। बस फोटो खींचते हुए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जैसे: फोटो को सब्जेक्ट पर फोकस करें, फोटो blur नही होना चाहिए इत्यादि।

फोटो ऑनलाइन कैसे बिकेगा?

वेबसाइट पर कंट्रीब्यूटर अकाउंट बना लेने के बाद आपको अपने फोटोज को अपलोड करना होगा। इसके बाद उन फोटोज को रिव्यु किया जायेगा और जो फोटो approved हो जाएगी और बेचने के लिए उस वेबसाइट पर दिखाई देनी लगेगी। एप्रूव्ड की गयी फोटोज आप अपने अकाउंट के पोर्टफोलियो में भी देख सकेंगे।

यहाँ एक और खास बात ये है कि आपके द्वारा अपलोड की गयी फोटो कई बार बिक सकती है और जितनी बार उस फोटो को कोई खरीदेगा उसका कुछ कमीशन आपको अपने अकाउंट में देखने को मिलेगा।

इस तरह से आपका पोर्टफोलियो जितना बड़ा होता जायेगा उतना ही ज्यादा फोटो बिकने और कमाई के अवसर बढ़ते जायेंगे। अतः आप इस काम को रेगुलर करते रहे और समय समय पर कुछ अच्छे फोटोज अपलोड करते रहे।

ये स्टॉक फोटोज कौन खरीदता हैं?

स्टॉक फोटोज का उपयोग कई क्षेत्रों में किया जाता है और दुनियाभर की कई कंपनियां इन्हें अपने प्रोजेक्ट्स के लिए इन फोटोज को खरीदती है। जैसे : Book Publishing, Newspapers, Magazines, Websites, Ad Agencies, Advertisers, Graphic Designers, Small Business.

किसी छोटी कंपनी के लिए मन पसंद फोटोज तैयार करना थोड़ा महंगा पड़ता हैं और फिर उनकी डिमांड की लगभग सभी फोटोज इन वेबसाइट पर आसानी से मिल जाती है वो भी fully licensed और कम प्राइस में। इसलिए वे कंपनिया इन्हीं से फोटो खरीदना ज्यादा पसंद करती है।

तो कहने का मतलब ये हैं कि stock images agencies हमसे (contributors) से फोटोज लेकर उन्हें दूसरे खरीददारों (buyers) को बेचती है और बदले में अपने contributors को एक फिक्स अमाउंट कमीशन के रूप में देती है।

Contributor Account कैसे बनाये?

ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है आप किसी भी प्लेटफॉर्म को ज्वाइन कर सकते है। या आप चाहे तो ऐसे मल्टीपल प्लेटफॉर्म भी ज्वाइन कर सकते है।

इस पोस्ट में आपको सबसे पॉपुलर वेबसाइट shutterstock के बारे में बारे जानकारी देने वाला हूँ। कि कैसे आप इसे ज्वाइन कर सकते है, अपना contributor account बनाकर उसमें फोटो अपलोड कर सकते है।

Shutterstock Contributor Account कैसे बनाये?

शटरस्टॉक पर आप photos के साथ video clip भी अपलोड कर सकते है। शटरस्टॉक ज्वाइन करने के लिए आप यहाँ दिए गए इस join button पर क्लिक करें और उसके आगे की प्रोसेस को फॉलो करते जाये।

depositphotos 54987805 stock illustration join now red 3d square

join button पर क्लिक करके आप शटरस्टॉक पर पहुँच जायेंगे। यहाँ Get Started पर क्लिक करें।

1
shutterstock account kaise banaye

इसके बाद आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी जैसे आपका name, account name, email और password (जो भी आप रखना चाहे). इसके साथ चेक बॉक्स को tick करे और Next पर क्लिक करे।

इसके बाद आपको एक email प्राप्त होगा जिसमे Please click here to verify your email पर क्लिक करके अपने शटरस्टॉक अकाउंट को verify करें।

अब आप फिर से अपने शटरस्टॉक अकाउंट पे redirect हो चुके है। अब आपको अपना residential address और mailing address भरना है। अगर आपके दोनों एड्रेस एक ही है तो नीचे दिए गए चेक बॉक्स को टिक करें। इसके बाद next पर क्लिक करें।

2

इसके बाद अगली स्टेप में आपको अपनी identity verify की जाएगी जिसके लिए आप अपनी कोई भी एक govt. ID की फुल साइज फोटो अपलोड कर सकते है। ईद अपलोड करने के लिए choose file पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज में continue पर क्लिक करें।

अब screen पर आपको एक एक message दिखेगा जिसमे लिखा होगा “Thanks, your email has been verified!” इसका मतलब अब आपका ईमेल एड्रेस verify हो चुका हैं।

इसके बाद आप Next पर क्लिक करेंगे तो ये एक बार फिर आपको Resindential address और Mailing address चेक करने को कहेगा। यदि आपको इनमे कुछ चेंज करना हो तो कर सकते हो। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका Shutterstock contributor का Dashboard ओपन हो जायेगा।

बधाई हो ! अब आपने अपना शटरस्टॉक का अकाउंट successfully बना लिया है और अब आप अपने photos या videos clip अपलोड कर सकते है।

शटरस्टॉक में Photo और Video कैसे अपलोड करें?

शटरस्टॉक में फोटो और वीडियो अपलोड करने के लिए अपने डेशबोर्ड के upload बटन पर क्लिक करें।

Capture

इसके बाद अपलोड की गयी इमेज को सेलेक्ट करें और बाद में edit पर क्लिक करें।

11

इसके बाद नयी विंडो खुलेगी जिसमे सबसे पहले फोटो के बारे में कम से कम 5 words का description भरें।

इसके बाद इमेज की category सेलेक्ट करें। इसके बाद अगले कॉलम में दो ऑप्शन मिलेंगे photo और illustration. अगर आपकी इमेज किसी सैर या मोबाइल से खींची गयी है तो आप यहाँ पर photo ऑप्शन को सेलेक्ट करें और यदि आपने वो इमेज कंप्यूटर द्वारा तैयार की गयी है तो illutsration को सेलेक्ट करें।

इसके बाद इमेज के लिए keywords लिखें या नीचे दिए गए keywords को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। यहाँ आप maximum 50 keywords लिख सकते हैं। इसके बाद submit बटन पर क्लिक करें।

13

इसके बाद आपकी इमेज review में चली जाएगी जिसे 5 दिनों के अंदर रिव्यु कर दिया जायेगा। अगर आपकी इमेज approved हो जाती है तो वो आपके पोर्टफोलियो में दिखाई देने लगेगी। इसका मतलब अब आपकी इमेज शटरस्टॉक पर बिकने को तैयार है।

इमेज बिकने की प्रक्रिया अपने आप होती हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना। कहने का मतलब है कि शटरस्टॉक पर जब भी कोई buyer कोई इमेज सर्च करेगा तो उसे शटरस्टॉक द्वारा कई सारी इमेज दिखाई जाएगी जिनमें से आपकी इमेज भी शामिल होगी। यदि buyer ने आपकी इमेज सेलेक्ट करके उसे खरीद लिया तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा जो आपको अपने डेशबोर्ड में दिखाई देने लगेगा।

शटरस्टॉक से पैसा कैसे और कब मिलेगा?

जब आपके शटरस्टॉक अकाउंट में minimum 35 $ हो जायेंगे तब आपको पेमेंट कर दिया जायेगा। शटरस्टॉक में पेमेंट लेने के तीन माध्यम है skrill, payneer और Paypal . आप इनमे से किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद यहाँ से आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

At Last:

उम्मीद करता हूँ शायद आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी और ये भी अमझ आ गया होगा कि Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye? यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

Read Also:


Discover more from goodincome.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.